आसनसोल ।आसनसोल में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ताओं के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी के नोटिस को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में मोर्चा खोला गया। केंद्रीय जांच संस्था ईडी द्वारा अदालत में पेश किए गए चार्जसीट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम दिए जाने से पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। इसके विरोध में आसनसोल के हाटन रोड मोड़ पर गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया हाटन रोड मोड़ पर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिससे कई घंटे तक ट्रैफिक ठप रहा। कांग्रेस ने ईडी द्वारा राहुल गांधी या सोनिया गांधी का नाम चार्ज शीट में डालने पर बीजेपी की साजिश करार दिया गया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए की थी। यह हास्य पद है कि अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इसके जरिए पैसे का अवैध लेनदेन किया है। जबकि यह साफ बताया गया है कि जिस संस्था के जरिए नेशनल हेराल्ड को लिया गया है। वह एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है और उसे बेचा नहीं जा सकता। ऐसे में अवैध रूप से पैसा कमाने की बात कहां से आ रही है। उन्होंने कहा कि आज जब इस मुद्दे पर हटन रोड मोड़ पर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जा रहा था। तब ममता बनर्जी की पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धक्का दिया गया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया है कि कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच अंदर ही अंदर मिली भगत है और टीएमसी नहीं चाहती कि भाजपा के खिलाफ बंगाल में उनके अलावा और कोई पार्टी आवाज उठाएं। लेकिन ऐसा नहीं होगा कांग्रेस ने अंग्रेजों से हार नहीं मानी तो भाजपा नेताओं से हार मानने की बात ही नहीं है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, शाह आलम, प्रेम नारायण सिंह, विश्वनाथ यादव, मो. शाकिर, परितोष बाउरी, सुकांत दास सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।