ईसीएल के सातग्राम एरिया एजेंट के खिलाफ कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की तरफ से किया गया विरोध प्रदर्शन

 

जामुड़िया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के सातग्राम एरिया के एजेंट के खिलाफ टीएमसी के कोलियरी मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस सन्दर्भ में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस कोलियरी के एजेंट मनमानी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले यहां पर कोऑपरेटिव का चुनाव हुआ था जिसमें सभी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई थी लेकिन आज यहां के एजेंट राजनीतिक स्वार्थ को चरितार्थ करने के लिए यहां के मजदूरों को ठेकेदारों को परेशान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां के एजेंट का सिर्फ एक ही काम रह गया है कि किसी मजदूर को अंडरग्राउंड से ऊपर भेजने के लिए पैसे लेना किसी को ऊपर से अंडरग्राउंड भेजने के लिए पैसे लेना यहां तक के ठेकेदार को भी परेशान किया जाता है इन सब मुद्दों को लेकर आज यहां पर एजेंट का घेराव करना था लेकिन ना तो आज एजेंट आए और ना ही मैनेजर आए, प्रेमपाल सिंह ने साफ कहा कि आज भले ही एजेंट और मैनेजर नहीं आए हो लेकिन जब भी वह अपने कार्यालय आएंगे यहां के मजदूरों द्वारा उनका घेराव किया जाएगा और उनको बड़े प्यार से बैठा कर मजदूरों की समस्याओं के बारे में उनसे बातचीत की जाएगी कि यहां के एजेंट की मनमानी वह नहीं चलने देंगे और उनको यहां से तबादला लेने पर मजबूर किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंट द्वारा इस खदान को बंद करने के साजिश रची जा रही है वहीं इस बारे में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के सचिव काजी अशरफ ने आरोप लगाया कि यहां के एजेंट आरजी कर यहां के श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उनसे पैसे उगाही की कोशिश करते हैं उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले सुबोध गोराई नामक एक व्यक्ति ड्यूटी पर थे ड्यूटी के दौरान उन्हें खबर मिली कि उनकी बहन का देहांत हो गया है वह तुरंत धनबाद जाने के लिए तैयार हुए उन्होंने अपने पीट मैनेजर को बताया कि उनकी बहन का देहांत हो गया है वह धनबाद जा रहे हैं लेकिन उन्हें कहा गया की एजेंट ने कहा है कि वह बहाना बनाकर इस तरह से ड्यूटी से चले जाते हैं अगर हर महीने वह एजेंट को कुछ रुपए दे सके तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी अन्यथा उनको सस्पेंड किया जाएगा इसके बाद वह धनबाद चले गए लेकिन जब सुबोध सोमवार को ड्यूटी पर आए तो उनके नाम पर चार्ज शीट बना दिया गया था सुबोध ने अपने लिखित जवाब में एजेंट पर आरोप लगाया कि उनसे हर महीने पैसे की मांग की जा रही है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई न हो इतना ही नहीं कई अशरफ ने एजेंट पर और भी तमाम तरह के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि जो श्रमिक कोयला खदान श्रमिक संगठन से जुड़े हुए हैं उनके साथ सौतेला आचरण किया जाता है। अशरफ ने कहा कि इस एजेंट के अंतर्गत तीन खदानें हैं 7 ग्राम प्रोजेक्ट 7 ग्राम इंक्लिन और चपोई कुछ दिनों पहले भी श्रमिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था और डिस्पैच के काम को पूरी तरह से रोक दिया गया था इस पर इलाके के जनरल मैनेजर द्वारा संगठन के महामंत्री हरे राम सिंह को फोन किया गया था और बैठकर समस्या के समाधान की बात कही गई थी लेकिन आज भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?