कोलकाता, 16 अप्रैल । केंद्रीय मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने वक्फ अधिनियम के विरोध के दौरान मुर्शिदाबाद समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे वोट बैंक की संकीर्ण राजनीति करार दिया है।
बुधवार सुबह उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में हिंसा अब आम बात हो गयी है! बंगाली हिंदुओं को अपने परिवारों और बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इन असहाय लोगों के प्रति दया दिखाने के बजाय, ममता सरकार के मंत्री उनका मजाक उड़ा रहे हैं!
पश्चिम बंगाल में कैसी अमानवीयता देखने को मिल रही है? यह कैसी राजनीति है? जो लोग संकीर्ण वोट बैंक की राजनीति में लिप्त होकर हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं, वे आज पीड़ितों का अपमान कर रहे हैं!”
उल्लेखनीय हैं कि मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। इलाके में खौफ ज्यादा माहौल के चलते सैकड़ो लोगों को अपना घर बार छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ी। मुर्शिदाबाद में वक्फ विरोधी हिंसक प्रदर्शन के बीच दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में भी सोमवार को तनाव का माहौल बन गया। सोनपुर बाजार के पास कोलकाता पुलिस की गाड़ जला दी गईं।