मुर्शिदाबाद में होने लगा सामान्य जनजीवन, शामशेरगंज को छोड़ सभी इलाकों में बहाल हुई इंटरनेट सेवा

 

कोलकाता, 16 अप्रैल । मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में पिछले शुक्रवार से फैली अशांति अब धीरे-धीरे थमने लगी है। लगातार जनजीवन सामान्य हो रहा है। दुकानें खुलने लगी हैं, बाजार सजने लगे हैं और लोगों की सड़कों पर आवाजाही शुरू कर चुकी है।

उपद्रव के बाद अफवाहों और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस ने जिले के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। अब हालात सामान्य होने पर शामशेरगंज को छोड़कर जिले के बाकी हिस्सों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। हालांकि एहतियात के तौर पर जिले में धारा 163 अभी भी लागू है और बुधवार (आज) शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगी। आईबी की रिपोर्ट के आधार पर जंगीपुर पुलिस जिले के छह से अधिक थाना क्षेत्रों में केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त तैनाती की गई है। बीएसएफ और पुलिस की गश्त जारी है। पुलिस ने मामूली विवाद की सूचना पर भी कड़ा रवैया अपनाया है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जंगीपुर पुलिस जिले के सूती और धुलियान इलाकों में स्थिति सामान्य है। लेकिन शामशेरगंज थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अभी भी तनाव की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है। कुल 17 कंपनियों की केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। नवग्राम और लालगोला थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल गश्त कर रहे हैं। बेलडांगा, शक्तिपुर, रेजीनगर, कांदी और नवदा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कोई नई हिंसा की घटना नहीं घटी है।
मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के परिजनों से पुलिस लगातार संपर्क में है। विस्थापित लोग अपने घरों को लौट रहे हैं और शुक्रवार तक सभी को सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?