आसनसोल। पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के सान्निध्य में निर्मित आचारापक्कम कांचीपुरम चेन्नई में ए वन फाइन 8 क्लासरूम स्कूल ब्लॉक महिला हायर सेकंडरी स्कूल का उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में चेंगलपट्टू के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आईएएस थिरू एस अरुण राज और मैथन एलॉयज के सीएमडी सुभाष चंद्र अग्रवाला उपस्थित होंगे। ज्ञात हो कि सुभाष अग्रवाला वैसे तो बहुत ही बड़े समाजसेवी व्यक्तित्व के रूप में उभरे हैं लेकिन इस भव्य स्कूल के निर्माण हेतु उनका योगदान उनकी प्रसिद्धि और ख्याति में चार चांद लगाता है। आयोजन में चेन्नई के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य तिरुमति पी गायत्री भी शामिल होंगी। सुभाष अग्रवाला एंड कंपनी द्वारा निर्मित इस विद्यालय में अत्यन्त पिछड़े वर्ग के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह बात अग्रवाला ने भेंट वार्ता में बताया। कुल मिलकर इस उपलब्धि के साथ सुभाष अग्रवाला का व्यक्तित्व एक उच्च कोटि के समाजसेवी के रूप सामने आता है।