रामनवमी पर तृणमूल विधायक विवेक गुप्ता द्वारा शोभायात्रा का आयोजन
कोलकाता ; बड़ाबाजार में रविवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन विधायक विवेक गुप्ता के द्वारा किया गया !रामनवमी शोभायात्रा का शुभारंभ पंचमुखी बालाजी मंदिर राजाकटरा से होते हुए चितरंजन एवेन्यू स्थित राम मंदिर में इसका समापन हुआ।कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और वीर हनुमान के विभिन्न रामायण प्रसंगों का मनोहारी प्रदर्शन किया।श्रद्धालुओं के जोश और भक्ति भाव ने माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
रामनवमी के पावन पर्व पर बड़ाबाजार में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने गंगा-जमुनी तहजीब को फिर से जीवंत कर दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल प्रभु राम के श्रद्धालुओं का स्वागत कर एक अद्भुत मिसाल पेश की। सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रामनवमी आयोजनों को लेकर उठे सवालों पर तृणमूल कांग्रेस सदैव कहती है कि ‘धर्म सबका निजी विषय है, लेकिन त्योहार सबके लिए हैं’। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुकी हैं कि “धर्म जिसके-जिसके, पर त्योहार सबके”।
इस रैली में पार्षद महेश शर्मा,पार्षद पार्षद राजेश सिन्हा , पार्षद मोहम्मद जसीमुद्दीन, रिजु दत्ता, अशोक ओझा, स्वयं प्रकाश पुरोहित, वरुण मलिक,पप्पू तिवारी,सांवरमल अग्रवाल अमित मिश्रा,मनोज पाराशर, संजू बर्मन,बागेश मिश्रा,दीपक निगानिया,संदीप सिंह अनिल मिश्रा और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य एवं तृणमूल कांग्रेस के अन्य कई कार्यकर्ता शामिल है
ऐसे दिया मोहब्बत का पैगाम
स्वागत में लगे इरफान अली ताज ने कहा कि यह हमारा शहर मोहब्बत का है। यहां हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के पर्व में शरीक होकर भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। यह हमारी सबसे बड़ी खूबसूरती है।