रानीगंज l पश्चिम बर्धमान जिला की प्रियंका ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में सफलता हासिल करके आसनसोल जिला अदालत में न्यायाधीश के पद पर बैठेगी। पश्चिम बर्दवान जिला के तमाम समाजसेवी संस्थाओं, विधायक ,मंत्री ने प्रियंका को बधाई संदेश दिया है। प्रियंका ने बतलाया कि कड़ी मेहनत एवं माता-पिता के सपने को साकार करने के उद्देश्य ए से ही उन्हें सफलता मिली है। उनकी परिजनों में खुशी की लहर है। सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने प्रियंका को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्रियंका ने कहा कि वर्ष 2009 में आसनसोल के अरुणोदय स्कूल से माध्यमिक पास किया इसके बाद वर्ष 2011 में धाधका में स्थित एन सी लाहिड़ी स्कूल से उच्च माध्यमिक की शिक्षा ग्रहण की । फर्स्ट 2019 में उन्होंने दुर्गापुर से कानून की डिग्री प्राप्त की वहीं वर्ष 2020 से उन्होंने अधिवक्ता के रूप में आसनसोल जिला अदालत में वकालत की प्रैक्टिस करते हुए वर्ष 2024 में जुडिशल परीक्षा मे कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा न्याय की मूल्यों को बनाए रखेगी तथा अपने कर्तव्यों का बड़ा ईमानदारी से निभायेगी। आसनसोल जिला अदालत के सरकारी वकील मनोज सिंह ने बताया कि बहुत कम उम्र में ही प्रियंका को जज बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।