स्वर्गीय प्रभुदयाल जी हिम्मतसिंहका का सामाजिक योगदान प्रेरक
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा इण्डिया कार्बन लिमिटेड, हिम्मतसिंहका परिवार के सहयोग से 203 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन सेवा शिविर में किया जा रहा है । संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चाण्डक, गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, आलोक दमानी, विकास जयसवाल, हरि प्रकाश सोनी ने समाजसेवी शौर्य वीर हिम्मतसिंहका, रिद्धिमा हिम्मतसिंहका एवम सभी अतिथियों का स्वागत किया । शौर्यवीर हिम्मतसिंहका ने मानव कल्याण ट्रस्ट के उद्देश्य एवम् स्वर्गीय प्रभुदयाल जी हिम्मतसिंहका के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका सामाजिक योगदान परोपकार, सेवा कार्य की प्रेरणा देता है । प्रमुख वक्ता सुधांशु शेखर एवम् अतिथियों ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में नेत्रालय के सेवाकार्योँ की सराहना की । गणेश प्रसाद लाखोटिया, मधुसूदन सफ़्फ़र, डॉ. राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । धन्यवाद ज्ञापन संघ नेत्रालय के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने किया ।