दुर्गापुर: ‘ इंसानियत पहला धर्म है और जरूरतमंदों की मदद सबसे बड़ी इबादत है।अगर पूरा देश इस आइडियोलॉजी पर चले तो भारत की तस्वीर कुछ और होगी। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का। अंडाल में ईद से पहले जरूरतमंद महिलाओं के लिए आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही।उन्होंने कहा कि ,’ हर धर्म में प्यार,सद्भाव और मिल्लत की बात कही गई है,लेकिन मेरा मानना है कि सबसे पहला मजहब इंसानियत होना चाहिए।अगर हर कोई अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद करे,तो सभी खुशहाल रहेंगे।इसको गरीबों और मजलूमों की मदद को मैं सबसे बड़ी इबादत मानता हूं।’ ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल, अंडाल ब्लॉक कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद महिलाओं को नए कपड़े और सेवईं के पैकेट दिए गए,ताकि वे खुशी खुशी ईद का त्योहार मना सकें।संजय सिन्हा ने सभी को दिल की गहराइयों से ईद की बधाई दी।साथ ही संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नवाब सिद्दीकी को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।इस मौके पर मोहम्मद फैजान सिद्दीकी,सूरज साव,प्रशांत सुर,विशु मंडल आदि भी उपस्थित थे।