कोलकाता । प्रदेश कांग्रेस के सभापति शुभांकर सरकार के नेतृत्व मे नाखुदा मस्जिद के पास से रैली शुरू होकर बड़ाबाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए सेंट्रल एवेन्यू स्थित राममंदिर तक गई।ईद ओर रामनवमी प्यार,भाईचारगी ओर आस्था का पर्व सब मिलकर मनाए इसी उद्देश्य के साथ यह रैली निकाली गई।रैली में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष व पार्षद संतोष पाठक,क़मरुज़मान कमर,माया घोष,प्रदीप प्रसाद,आशुतोष चटर्जी,रोहन मित्रा,सुमन पाल,ओमप्रकाश जायसवाल उपस्थित थे।इधर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण पदयात्रा कर रैली में शामिल हुए।भोला यादव,कालीनाथ सिंह,परवेज़ खान,सुभाष सिंह,दया मिश्रा,उत्तम सोनकर,पंकज सोनकर,मो:सरफराज,दीपक सिंह,विकाश यादव,गजेंद्र चौबे,संजीव शर्मा, मोहन पाण्डे,ज्वलप्रताप सिंह,राजनरायन मिश्रा, हबीबुर्रहमान,विनोद दुबे व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।