बराकर। बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए पद और कार्यकाल के सम्बन्ध में अग्रिम सूचना चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने दी है। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि वर्ष 1972 में समाजसेवी व शिक्षाविद गिरधारीलाल अग्रवाल ने बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की स्थापना की और संस्था का पूरा कार्यभार संभाला और एक निस्वार्थ अध्यक्ष के रूप में सराहनीय कार्य किया। उनका व्यक्तित्व एक आदर्श समाजसेवी के रूप में हमेशा स्मरणीय रहेगा। उनके स्वर्गवास के पश्चात अप्रैल 2919 से शिव कुमार अग्रवाल ने अध्यक्ष पदभार संभाला और उस पद को एक निपुण और निस्वार्थ समाजसेवी के रूप ने चरितार्थ कर रहे हैं। शिव कुमार अग्रवाल के अनुसार वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगा। नई कमेटी के लिए आज से यानी 26 मार्च से 29 मार्च 25 तक नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ होगी। 30 मार्च 2025 को फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया की जाएगी। 31 मार्च को स्क्रूटनी की विधि पालित होगी तत्पश्चात सदस्य चयन का कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल की तरफ से अपील और अनुग्रह किया गया कि जो सदस्य चैंबर कार्य के लिए समय दे पाएंगे, वही सदस्य फॉर्म भरें।