रानीगंज/आसनसोल डाक मंडल की ओर से बरनपुर स्थित भारती भवन में एक डाक समुदाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बंगाल क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल रिजु गांगुली मुख्य रूप से उपस्थित थे इसके अलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के राजभाषा अधिकारी सी एन पाठक , रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वामी भरूपानंद महाराज, बरनपुर गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सौमेन चट्टोपाध्याय एवं आसनसोल डाक मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक सह प्रशासनिक अधिकारी अंशुमान मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इस मौके पर तत्काल आधार इनरोलमेंट का शिविर लगाया गया तथा डाक जीवन बीमा एवं सभी तरह के खाता खोलने का भी शिविर लगाया गया जहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस मौके पर 2024 -25 आर्थिक वर्ष के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सहायक तथा पोस्टमैन डाक सहायक, डाकपाल एवं डाक अधिकारी को पुरस्कृत किया गया। महिला डाक अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।