रानीगंज/ आसनसोल के बर्नपुर स्थित फर्न रेजिडेंसी होटल के सभागार में रोटरी इंटरनेशनल जिला 3240 के 2025- 26 के नियुक्त जिलापाल रोटेरियन कामेश्वर सिंह एलांगबाम ने जोन वन के सभी रोटरी क्लबो, उनके अध्यक्ष, सचिव, जोन वन के नामित उप जिला पाल रोटरीयन चंदन चटर्जी एवं जिले के अधिकारियों एवं विशिष्ट रोटेरियन के साथ मुलाकात की और आने वाले रोटरी वर्ष के कार्यकाल की रूपरेखा पर चर्चा और समीक्षा की।