बाराबनी।आगामी ईद पर्व को लेकर बाराबनी पुलिस थाना द्वारा एक निजी हॉल में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। शांति समिति की बैठक में ईद और रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी सामुदायिक विकास प्राधिकरण शिलादित्य भट्टराज, बाराबनी और हीरापुर सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह मोहपत, थाना प्रभारी दिब्येंदु मुखर्जी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, समेत मुस्लिम और हिंदू समुदायों के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे। इसके आलावा एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया।