बराकर। बराकर शहर के बाल्टोरिया कोलियरी ग्राम स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विद्यापीठ के प्रांगण में डॉक्टर लोहिया की जन्म जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यापीठ के संस्थापक डॉ मुरलीधर यादव, श्रमिक नेता सुभाष सिंह, शिक्षक प्रदीप वर्मा, मदन साव, अर्जुनदीप, कोमल यादव, सोमू सिंह, संजू, संगीता, नेहा परवीन, बसंत तत्वा, जाकिर , जुगल तांती, सरोज साव, बर्रे अलम और मनोज रजक ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉ मुरलीधर यादव ने कहा कि राम मनोहर लोहिया महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, प्रखर समाजवादी, भावी पत्रकार, दार्शनिक तथा मानवतावादी थे।
श्रमिक नेता सुभाष सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए समर्पित डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर शत शत नमन है। गरीबों और वंचितों के हक के लिए उनका संघर्ष हमेशा स्मरणीय रहेगा।
अवसर पर विद्यापीठ के सभी छात्र छात्राओं ने लोहिया जी की जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक प्रदीप वर्मा ने किया।