जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चैयरमैन कवि दत्ता एवं विधायक हरेराम सिंह ने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के विकास फंड से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में दो नयी सड़क और एक स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया। जामुड़िया बोरों एक अधीन आठ लाख रुपए की लागत से बोरिंगडागा मोड़ से जामुड़िया रेलवे स्टेशन तक और अड़तालीस लाख चौबीस हजार रुपए की लागत से जादुडागा मोड़ से शेखपुर मोड़ तक इन दोनों इलाके में दो नयी सड़क का शिलान्यास किया गया वहीं पन्द्रह लाख आठ हजार रुपए की लागत से बीजपुर हाई स्कूल में बाउंड्री वॉल का भी शिलान्यास एडीडीए के चैयरमेन कवि दता और विधायक हरेराम सिंह ने नारियल तोड़ कर किया। यह होने वाले विकास कार्यों को लेकर इलाकों में रहने वाले लोगों में एक खुशी का माहौल है। इस मौके पर जामुड़िया बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार, मिरदुल चक्रवर्ती पुर्णशशि राय,चंद्रनाथ मुखर्जी उपस्थित थे। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि आज आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के द्वारा किए गए कई कार्यो का शिलान्यास किया गया उन्होंने कहा कि आज पहले बोरिंगडांगा रोड के कार्य का उद्घाटन किया जाएगा उसके बाद जादुडांगा मैं भी रास्ते के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह सब कार्य आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जा रहा है वही आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि के पूरे क्षेत्र में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य किया जा रहा है कुछ दिनों पहले आसनसोल में कार्य किया गया फिर कुल्टी में एक कार्य हुआ आज जामुड़िया में हो रहा है रानीगंज में भी कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण पूरे क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है और यह कार्य इस तरह से किया जा रहे हैं ताकि आने वाले 15 से 20 सालों तक लोगों को फायदा मिलता रहे उन्होंने कहा कि रास्तों का निर्माण बहुत जरूरी है क्योंकि अगर रास्तों का निर्माण नहीं होगा तो नए उद्योग नहीं आएंगे।