कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अपोलो मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से संघ नेत्रालय में सेवा शिविर में नागरिकों का निःशुल्क ब्लड शुगर, ई सी जी, ब्लड प्रेशर परीक्षण किया । डॉक्टर शंख शुभ्र दास, डॉक्टर तपन गोस्वामी, डॉक्टर एल एन ओझा ने रोगियों को स्वास्थ्य, हृदय रोग चिकित्सा सम्बंधित सलाह दी । नागरिक स्वास्थ्य संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, मदन मोहन दमानी, आलोक दमानी, लक्ष्मी कुमार बियानी, गोवर्धन मूंधड़ा, संजय सांगानेरिया, बिमल बालासिया, हरि प्रकाश सोनी ने अतिथि डॉक्टर एवम् मेडिकल टीम का स्वागत किया । कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस एस दास ने मार्गदर्शन करते हुए कहा लाइफस्टाइल, वर्तमान कम्प्यूटर – मोबाइल युग में वर्क फ्रॉम होम, नशा – अल्कोहल का सेवन हृदय रोग एवम् अनेक क्रिटिकल बीमारियों का कारण है । डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल पर नियंत्रण के लिये डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिये । प्रकृति प्रदत्त फल, सब्जी, सरसों का तेल, शुद्ध भोजन, नियमित व्यायाम, मॉर्निंग वॉक स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद है । अतिथि डॉक्टरों ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में नेत्र चिकित्सा के सेवा कार्यों की सराहना की । अवनीश पाल, प्रयागराज बंसल, गणेश प्रसाद लाखोटिया, मधुसूदन सफ्फड़, टीकमचंद डागा एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।