ईमानदारी की पहचान अछरा गांव निवासी जितेंद्र नाथ घोष

 

चितरंजन (संवाददाता): सलानपुर प्रखंड के अछरा गांव निवासी जितेंद्र नाथ घोष के खाते में गलती से आया हुआ पैसा लौटाए बताया गया है कि दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के काली नगर गांव के शेख अजीजुल ने पिछले साल मार्च महीने में कंकसा कृषक बाजार में 25 क्विंटल धान बेचा था. सालनपुर प्रखंड के अशरा गांव निवासी जितेंद्र नाथ घोष के खाते में शेख अजीजुल ने धान बेचा और 49,000 रुपये का चेक जमा किया. हालांकि अज़ीजुल ने चेक जमा कर दिया, लेकिन उनके खाते में पैसे जमा नहीं हुए, इसलिए उन्होंने खोजबीन शुरू की और अंत में ब्लॉक कार्यालय से पता चला कि चेक में खाता संख्या गलत लिखी गई थी। इसलिए उस चेक का पैसा कहीं और जमा करा दिया गया है. दूसरी ओर, सलानपुर प्रखंड के जितेंद्रनाथ बाबू के खाते में अचानक 49,000 रुपये जमा होने से चिंतित हो गए और उन्हें पता चला कि पैसा सरकारी धान की बिक्री से आया है. तब उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रमुख को घटना की सूचना दी. पैसे ले लो. मुझ से। उधर, फरीदपुर निवासी शेख अजीजुल बाबू ने खबर मिलने के बाद आचरा पंचायत के प्रधान से संपर्क किया और उसके बाद ही उन्हें जितेंद्रनाथ बाबू का नाम और फोन नंबर पता चल सका. ऐसे में अजीजुल बाबू ने फोन पर संपर्क किया और पूरी घटना के बारे में बताया। फिर अध्यक्ष फाल्गुनी घासी करमाकर, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद पदाधिकारी मो. अरमान एवं आशारा ग्राम पंचायत प्रमुख हरे राम तिवारी की उपस्थिति में सलानपुर प्रखंड पंचायत समिति की उपस्थिति में तथा ग्राम पंचायत की उपस्थिति में भी आज कार्यालय में सलानपुर पंचायत समिति के उन्होंने 49 हजार रुपये का चेक सौंपा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *