खड़गपुर में महिलाओं के विरोध पर भड़के दिलीप घोष, महिलाओं को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

 

कोलकाता, 21 मार्च । पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में एक सड़क के उद्घाटन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दिलीप घोष का महिलाओं से तीखा विवाद हो गया। नाराजगी में उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान की कड़ी निंदा की है, जबकि दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि यह विरोध तृणमूल द्वारा प्रायोजित था।

शुक्रवार दोपहर खड़गपुर के छह नंबर वार्ड के मैदानपाड़ा इलाके में एक कंक्रीट सड़क के उद्घाटन के लिए पहुंचे पूर्व सांसद दिलीप घोष को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने उन पर आरोप लगाया कि सांसद रहते हुए उन्होंने इलाके के विकास के लिए कुछ नहीं किया और अब जब स्थानीय पार्षद प्रदीप सरकार ने सड़क बनवा दी है, तो वह उद्घाटन करने आ गए।

महिलाओं के इस सवाल पर दिलीप घोष ने तृणमूल का हाथ होने का आरोप लगाया और कहा कि मैंने पैसे दिए हैं, यह किसी के बाप का पैसा नहीं है। जाओ, प्रदीप सरकार से पूछो। इस पर एक महिला ने जवाब दिया, “आप बाप को क्यों घसीट रहे हैं? आप सांसद रहे हैं!” इस पर भड़कते हुए दिलीप घोष ने कहा, “चौदह पीढ़ी तक गिनूंगा!”

स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जब महिलाओं ने जोर-जोर से बोलना शुरू किया। इस पर दिलीप घोष ने गुस्से में कहा, “एकदम चिल्लाओ मत, गला दबा दूंगा!” उनके इस बयान से हंगामा मच गया।

स्थिति बेकाबू होने लगी, तो दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने की कोशिश की। इस बीच, खड़गपुर टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जब दिलीप घोष जाने लगे, तो महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेरकर विरोध जताया और कुछ ने उनकी कार पर हाथ भी मारा।

खड़गपुर के पूर्व विधायक और छह नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद प्रदीप सरकार ने दिलीप घोष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अब सांसद नहीं हैं, फिर भी सड़क उद्घाटन करने पहुंचे। यह सड़क नगरपालिका द्वारा बनाई गई है। वहां जाकर महिलाओं को बाप-चौदह पीढ़ी कहकर अपमानित किया! उन्होंने मेरे पिता को भी अपशब्द कहे और महिलाओं को 500 रुपये की नौकरी करने वाली बता कर नीचा दिखाया। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो जहां भी जाएंगे, विरोध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?