कोलकाता । खरकिया परिवार के होली प्रीति मिलन में संस्था के अध्यक्ष रमेश खरकिया, सचिव सांवरलाल खरकिया, सुशील, मांगीराम, राजेन्द्र खरकिया, दीपक गुप्ता, डॉ. ए के सिंह ने अतिथियों एवम सपरिवार उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया तथा शुभकामना दी । समारोह में सभी सदस्यों ने दादी जाबदे की पूजा अर्चना की । ढप्प, धमाल, गीत – संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिये कलाकारों की सराहना की । विश्वनाथ, ऋषि, राहुल एवम् खरकिया बन्धु सक्रिय रहे ।