आसनसोल। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने बताया कि इस बार होली उत्सव में पूरे देश में लगभग 60 हजार करोड़ व्यापार होने की उम्मीद है जो कि पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक है। इस बार चाइनीज उत्पादों को बहुत हद तक दूर रखा गया है और देशी व हर्बल रंग और गुलाल के व्यापार को महत्ता दी गई है। कैट के महामंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी होली उत्सव के रंग में देशी व हर्बल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की बात कही है। उनके अनुसार भी इस बार होली में पिछले वर्ष की तुलना में कई गुना बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। बाजार में हर्बल रंगों, गुलाल, अबीर, पिचकारी, मिठाईयां, परिधान, गिफ्ट आइटम व अन्य उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। होली उत्सव में एमएसएमई, खुदरा विक्रेताओं, छोटे कारोबारियों और अन्य दुकानदारों को आर्थिक रूप से बहुत मदद मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। सुभाष अग्रवाला ने बताया कि लोगों को केमिकल युक्त होली उत्पादों को त्यागकर हर्बल व देशी उत्पादों को व्यवहार में लाना चाहिए ताकि हम सब शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और सुरक्षित होली उत्सव का आनंद उठा पाएं।