कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अंतर्गत संघ श्री द्वारा होली प्रीति मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी भाव विभोर हो गये । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, ललिता देवी अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामना दी । पार्षद विजय ओझा, देवेन्द्र बांगड़, मनोरमा बांगड़, मदनमोहन दमानी, बसन्त (झबरू दुजारी) एवम् अतिथियों का स्वागत संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, गोवर्धन मूंधड़ा, आलोक दमानी एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । संघ श्री की अध्यक्ष वर्षा डागा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया । फूलों की होली, राजस्थानी लोक गीत – नृत्य के कार्यक्रम की सभी ने सराहना की । शंकरलाल सोमानी, बल्लभ पचीसिया, अविनाश गुप्ता, बिमल बालासिया, श्याम सराफ, संजय सांगानेरिया, मधुसूदन सफ्फड़, रेणु गुप्ता, वीणा लोहिया, रीता माहेश्वरी, मंजू पेड़ीवाल, कुसुम माहेश्वरी, नीता जैन एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।