Bengaluru Airport पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त, IPS अधिकारी रामचंद्र राव की हैं बेटी

बेंगलुरु, 5 मार्च  !कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं। इनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री आईपीएस के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

उन्होंने बताया कि रामचंद्र राव वर्तमान में ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद पर हैं। मामले में, कुल 17.29 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य चीजें भी शामिल हैं। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किग्रा सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक यात्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की विदेशी छड़ें जब्त कीं।

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने 33 वर्षीय एक भारतीय महिला यात्री को रोका, जो तीन मार्च को एमीरेट्स (एयरलाइंस) की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। जांच करने पर, उनके पास 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, जिन्हें छिपा कर रखा हुआ था।” राजस्व खुफिया निदेशालय, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

मंत्रालय के अनुसार, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके (कन्नड अभिनेत्री के) आवास में तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं। तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के संबद्ध प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?