जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में एक विशेष अभियान के तहत एनडीआरएफ व माईन्स रेस्क्यू टीम ने ईसीएल के साथ कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की खान सुरक्षा की टीम के संयुक्त तत्वावधान में खान सुरक्षा संबंधी मॉल ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल के बारे में बताते हुए कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ईसीएल में पहली बार खान सुरक्षा को लेकर कुनुस्तोड़िया क्षेत्र स्थित नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में एक विशेष अभियान तहत एनडीआरएफ की टीम की ओर से इस प्रकार की मॉक ड्रिलिंग की जा रही है। ताकि सुरक्षा को लेकर काम कर रहे मजदूरों को जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर श्री विनय सहगल, महाप्रबंधक (संरक्षा), श्री सुकुमार दलपति, महाप्रबंधक (खान बचाव केंद्र), खान बचाव केंद्र सीतारामपुर की पूरी टीम के साथ क्षेत्र अधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित थे।