आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है और आम लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक कर रहा है।देश भर में अब तक लगभग सोलह सौ मामलों का निपटारा कर चुके इस संस्था के सदस्यों ने फिर एक महिला को इंसाफ दिलाने का काम किया।इस कार्य के लिए इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन (इंटरनेशनल बोर्ड) संजय सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की टीम को धन्यवाद कहा है।उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि हमारी टीम से पश्चिम बर्दवान जिले की निवासी एक महिला संध्या बाउरी ने न्याय की गुहार लगाई।इसके बाद हमारी टीम सक्रिय हो गई और फौरन पुलिस से संपर्क स्थापित किया।सालानपुर के पहाड़गोड़ा पुलिस कैंप पहुंचकर कारवाई की।पुलिस की मदद से पीड़िता संध्या बाउरी को आखिरकार इंसाफ मिला।ज्ञात हो कि संध्या बाउरी के साथ एक पुराने परिचित पुरुष ने गलात व्यवहार किया और उसे प्रताड़ित किया।उसके साथ मारपीट की।इसके बाद ही सालानपुर निवासी महिला ने विमेंस विंग की जिला अध्यक्ष दीपांजना दे कुंडू से मदद की गुहार लगाई।इसके बाद उनकी अगुवाई में अभिषेक दास,अमजद अंसारी,प्रियव्रत सरकार,मोहम्मद समीर,गोपा दास आदि ने अभियान शुरू किया और महिला को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को सबक सिखाया।