रानीगंज। रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को रॉबिंसन स्टेडियम में खेला गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन दस साल के लंबे अंतराल के बाद किया गया, जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में रानीगंज अशोक संघ क्रिकेट अकादमी और रानीगंज राजाबांध फ्रेंड्स क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अशोक संघ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में, राजाबांध फ्रेंड्स क्लब ने 9 ओवर और 2 गेंदों में 96 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी मौजूद रहे और विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से बंद इस टूर्नामेंट को दोबारा शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में फुटबॉल टूर्नामेंट और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में और बड़े स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित करने का संकल्प लिया।