रानीगंज। ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र का महाप्रबंधक के रूप में पदभार संभालने के बाद रोबिन थूनोजा ने पहली बार क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार कमेटी का बैठक बुलाकर सभी मजदूर संगठनों के नेताओ से परिचय प्राप्त करने के बाद अपनी मिशन से अवगत कराया और सभी के सहयोग से क्षेत्र को कोयला उत्पादन में आगे ले जाने की बात कही, संयुक्त सलाहकार बैठक के बाद केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय सचिव चुन्नू तिवारी के नेतृत्व में एचएमएस प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र का विकास और कोयला उत्पादन में आगे ले जाने में एचएमएस प्रबंधन के साथ देगा, लेकिन श्रमिक हितों को लेकर अपनी मांग को रखने का कार्य करता रहेगा,मालूम हो की पांडवेश्वर क्षेत्र में एजीएम के रूप में कार्य करने वाले रोबिन थूनोजा एक कर्मठ अधिकारी होने के साथ मृदभाषी व्यक्ति और माइनिंग के अनुभवी अधिकारी भी हैं,