
आसनसोल। नई दिल्ली में आयोजित सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं के फोरम की 35वीं राष्ट्रीय बैठक में मिनीरत्न और अन्य श्रेणी के तहत विप्स ईसीएल को तीसरा पुरस्कार मिला, 17 फरवरी, 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं के फोरम विप्स की 35वीं राष्ट्रीय बैठक में विप्स ईसीएल को तीसरा पुरस्कार दिया गया, यह पुरस्कार स्कोप के महानिदेशक अतुल सोबती द्वारा प्रदान किया गया, इस अवसर पर ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने विप्स ईसीएल को तीसरा पुरस्कार मिलने पर बधाई दिया और कहा की विप्स ईसीएल को यह सम्मान सार्वजनिक क्षेत्र में लैंगिक, समावेशिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ईसीएल विप्स समन्वयक श्रीमती भवानी त्रिपाठी ने टीम का नेतृत्व किया.
