रानीगंज/ गुरु हरि राय साहिब जी का जन्म दिवस गुरु पर्व बहुला गुरुद्वारा में मनाया गया। सोमवार को सर्वप्रथम अखंड पाठ के समापन हुआ उसके पश्चात हजूरी रागी जत्था द्वारा गुरु साहिबान हरिराय साहिब जी के ऊपर कीर्तन के द्वारा प्रस्तुत करके संगतो को निहाल किया गया । गुरमत प्रचारक ने गुरु साहिबान इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सेवादार सरदार स्वर्ण सिंह एवं सरदार हरजीत सिंह वाधवा ने कहा कि गुरु हरि राय साहिब जी सिखों के सातवें गुरु थे और उनका जन्म कीरतपुर साहिब, पंजाब में हुआ था²।
गुरु हरि राय साहिब जी एक महान आध्यात्मिक व राष्ट्रवादी महापुरुष एवं एक योद्धा भी थे।गुरु हरि राय साहिब जी के जन्म दिवस समारोह में सिख समुदाय के लोग बड़े उत्साह से भाग लेते हैं। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष पूजा-अर्चना और कीर्तन का आयोजन किया जाता है।