कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने संघ नेत्रालय में सेवा शिविर में 48 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । विशिष्ट अतिथि लायन मोहनलाल अग्रवाल एवम अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी ने किया । संघ के सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में संस्था की प्रगति के लिये कार्यकर्ता सक्रिय हैं । कुंज बिहारी अग्रवाल एवम् पदाधिकारियों ने समाजसेवी सज्जन भजनका एवम् पवन गोयनका को पद्मश्री से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है । सन 1955 से अब तक नागरिक स्वास्थ्य संघ ने 83 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । गोवर्धन मूंधड़ा, आलोक दमानी, नरेन्द्र अग्रवाल, बसन्त (झबरू) दुजारी, महेश आचार्य, मधुसूदन सफ्फड़ एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।