जामुड़िया। आगामी 10 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा का शुरुआत होने जा रहा है. उसी क्रम में न्यू केंद्र केकेएससी शाखा द्वारा अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए अभ्यर्थी अग्रिम स्वागत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न्यू केंद्र केकेएससी शाखा के सचिव देवाशीष चटर्जी के नेतृत्व किया गया।इस मौके पर अभ्यर्थियों को एग्जाम बोर्ड, पानी का बोतल, स्केल, पेन, कवर फ़ाइल एवं नास्ता का डब्बा दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह उपस्थित थे। विधायक हरे राम सिंह ने छात्र छात्रों से संबोधित करते हुए कहा के पढ़ना बहुत जरूरी है हर एक शाखा में पढ़ाई का बहुत महत्व है अभी हम लोग एग्जाम से पहले आपका स्वागत कर रहे हैं, इस तरह अच्छी रिजल्ट पाने के बाद फिर से आपको बुलाकर सम्मानित करेंगे. उन्होंने अपने कर्मचारियों का मिसाल देते हुए कहा के मेरा एक कर्मचारी जो के ऑफिस में झाड़ लगाता था इसका एक बेटा आईपीएस और एक बेटा डॉक्टर बना है।