कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास एक गुजराती दंपति की हत्या से सनसनी फैल गई है। सोमवार देर शाम के समय अशोक शाह और उनकी पत्नी रेशमी का हरिश मुखर्जी रोड स्थित फ्लैट से शव बरामद किया गया था। खून से लथपथ हालत में मिले शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किस वजह से हत्या हुई है अथवा इसके पीछे कौन लोग हैं, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति की तीन बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो गई है जबकि तीसरी अपने मां बाप के साथ रहती है। सोमवार को वह घर से बाहर गई थी और देर शाम जब लौटी तो देखा कि मां-बाप खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं। उसने तुरंत पड़ोसियों को एकत्रित किया और पुलिस को सूचना दी गई। इधर देर रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को फोन किया था और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है। उन्होंने घटना की गहन जांच कर जल्द से जल्द रहस्योद्घाटन का आदेश दिया है। इधर घटना के बाद देर रात के समय इलाके की पार्षद तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि हमारा इलाका काफी शांतिपूर्ण है। जिस दंपत्ति की हत्या हुई है वह भी कभी किसी से नहीं उलझते थे अथवा किसी के साथ तू तू मैं मैंभी नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की है और उन्हीं के आदेश पर मैं भी घटनास्थल पर आई हूं।