नितुरिया : शाकद्वीपीय कल्याण समिति, आसनसोल- पारबेलिया -बराकर, के तत्वावधान में आज मंगलवार 04 फरवरी 2025 को नितुरिया प्रखंड के पारबेलिया दामोदर नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर में अचला सप्तमी तिथि के शुभ अवसर पर भगवान भानु भास्कर की विशेष पूजा-अर्चना, हवन, अर्घ्य तथा “आदित्य हृदय स्तोत्रम” का उपस्थित विप्र जनों ने एक एक मंडल (बारह-बारह) पाठ किया।
इस अवसर पर उपस्थित राघव प्रसाद पांडेय ने कहा कि माना जाता है कि पहले सूर्यदेव उत्पत्ति के बाद से स्थिर हुआ करते थे। इस दौरान आज ही के दिन ये चलायमान हुए। तभी से ये दिन अचला सप्तमी के रूप में मनाया जाता आ रहा है। मौके पर उदय पांडेय, सत्यप्रकाश पंडित जितेंद्र पांडेय अरविंद पांडेय मनोज मिश्रा, विनोद पाठक, पुरुषोत्तम पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, ए के. मिश्र सहित आसनसोल नियामत पुर, राधानगर, कुल्टी, कुमारधुबी, बराकर आद्रा, चिरकुंडा तथाअन्य जगहों से लगभग पचास साठ लोग उपस्थित थे।