राजकोट गुजरात में आयोजित 9वें India Industrial Fair-2025 में चिरेका का दमदार प्रदर्शन

प्रदर्शनी में चिरेका स्टॉल पर पहुंचे गणमान्यों ने प्रदर्शित मॉडलों को सराहा

चित्तरंजन;03.02.2025; भारतीय रेलवे की अग्रणी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) 2 से 5 फरवरी, 2025 तक राजकोट, गुजरात में जारी 9वें भारत औद्योगिक मेला 2025 में भाग ले रही है. जहां चिरेका अपने आकर्षक व आधुनिक और तकनीकी नवाचारों से युक्त का लोकोमोटिव का प्रदर्शन कर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

02 फरवरी, 2025 को भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री मनानिया श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने चिरेका के प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया, जहां श्री हरीश मित्तल, सीईई/डिज़ाइन/ ने प्रदर्शित उत्पादों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

लघु उद्योग भारती (एलयूबी) के अखिल भारतीय आयोजन सचिव श्री प्रकाश चंद जी ने भी राजकोट में आयोजित इंडिया इंडस्ट्रियल फेर,2025 में सीएलडब्ल्यू के प्रदर्शनी केंद्र का दौरा किया और संस्थान के लोकोमोटिव क्षेत्र में उन्नत तकनीकी विकास हर्ष व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्माण में सीएलडब्ल्यू के योगदान की सराहना की।
आज 3 फरवरी को राजकोट डिविजन के डीआरएम श्री अश्वनी कुमार ने भी चिरेका के द्वारा सजाये गए स्टॉल का दौरा किया और प्रदर्शित मॉडल वस्तुओं की सराहना की।

इस औद्योगिक मेले में, सीएलडब्ल्यू ने स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं के दौरान अपनी शानदार 75 वर्षों की यात्रा और ‘मेक इन इंडिया” आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत निर्मित अपने इंजनों के मॉडल का प्रदर्शन किया है। उद्योग विशेषज्ञों, व्यापारिक लीडर्स और आगंतुक अतिथियों को सीएलडब्ल्यू की तकनीकी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं और विचारों के आदान-प्रदान के बारे में जानकारी इस प्रदर्शनी मंच से प्रदान की जा रही है। जिसे यहाँ देखने के लिए आने वाले दल के लोग एक उत्कृष्ट अवसर मान रहे है।

सीएलडब्ल्यू इस प्रतिष्ठित औद्योगिक मेले में अन्य मॉडलों और प्रदर्शनों के साथ WAP-5, पुश-पुल एयरोडायनामिक और WAG-9 HC TWIN इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को प्रमुखता से प्रदर्शित कर रहा है। इंटरएक्टिव डिजिटल डिस्प्ले और इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से अपनी विनिर्माण क्षमता का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस मेले में आने वाले MSME और अन्य industrial visitors के साथ single vendor वस्तुओं पर सफल वार्तालाप से जानकारी का आदान-प्रदान किया गया, जो रेलवे में आत्मनिर्भरता की दिशा में लोकोमोटिव इकाई के स्वदेशी विकास को बढ़ावा देता है।

इस अवसर पर चिरेका की और से श्री हरीश मित्तल, मुख्य विद्युत अभियंता/डिज़ाइन; श्री उत्तम कुमार माईति, DGM; श्री सुप्रित कोनार, DyCMM/डिपो; श्री आशीष कुमार,SEE/डिज़ाइन;श्री सुनील कुमार, SSE; श्री सुमन दत्ता CDMS; श्री जितेंद्र सिंह,JE और टीम में मौजूद अन्य सदस्यों ने आगंतुकों और उद्योग विशेषज्ञों को सीएलडब्ल्यू के उत्पादों और नवाचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

05 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में चिरेका की भागीदारी का प्राथमिक उद्देश्य अपनी असाधारण उपलब्धियों को प्रदर्शित करना और नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर इसे बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?