आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड 28 के कांग्रेस पार्षद के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके सुगमपार्क स्थित आवास पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल के कानून, विधि और श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पार्षद वाषिमुल हक सहित कई अन्य पार्षदों, स्थानीय तृणमूल नेताओं और समर्थकों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री मलय घटक ने कहा की यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने आसनसोल नगर निगम में बतौर पार्षद अपनी जिम्मेदारी निभाई और बोरो चेयरमैन के रूप में भी अहम भूमिका अदा की। उनके निधन से क्षेत्र की राजनीति को गहरा आघात लगा है। इस दौरान उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्थानीय निवासियों और समर्थकों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे और आम जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहे।