संवाददाता,पुरुलिया: पुरुलिया के झालदा में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झालदा आईसी पार्थसारथी घोष, तुलिन चौकी ओसी सुमना कर सहित क्षेत्र के कुछ प्रमुख लोग उपस्थित थे। प्रशिक्षण कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिहान मानस सिन्हा ने दिया। झालदा व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। इस प्रशिक्षण में छात्र बेल्ट टेस्ट देते हैं और बेल्ट पास करते हैं। शिविर के आयोजक पुरुलिया जिले के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई रामकृष्ण साओ हैं।
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास तथा उनकी स्वयं की सुरक्षा था। रामकृष्ण ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में ये सभी विद्यार्थी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर लचीलेपन की मिसाल कायम करेंगे।