शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड लाने वाले अभिनव को मैथन एलॉयज लिमिटेड ने स्पॉन्सरशिप की घोषणा

 

आसनसोल (संवाददाता) :कल्यानेश्वरी स्थित मैथन एलॉयज लिमिटेड के प्रांगण में गुरुवार को खेलो इंडिया यूथ गेम में शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड लाने वाले आसनसोल के अभिनव का अभिनंदन कर स्पॉन्सरशिप की घोषणा कंपनी के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने की इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी आय ए एस अरुण प्रसाद एवं एडीएम आईएएस अभिजीत शेवाले उपस्थित थे। मैथन एलॉयज प्रबंधन ने अभिनव को 3 वर्षों के अनुबंध पर स्पॉन्सरशिप दी है गुरुवार से अभिनव के आगामी 3 वर्षों का सारा खर्च मैथन एलॉयज उठाएगी।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुभाष अग्रवाल के साथ उनके बेटे व कंपनी के निर्देशक सुबोध अग्रवाला डीएम और एडीएम ने समिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर के की। इसके बाद मंच का संचालन सुमिरन सिंह ने की।
अभिनव के पिता रूपेश साव ने कहा कि आर्थिक तंगी होने के कारण उनके खेल में बहुत बाधा आ रही थी जिसके लिए 2018 से ही वे कई नेता, मंत्री, चेंबर के लोगों से मुलाकात कर अपने बेटे के खेल को बढ़ावा देने की अपील कर रहे थे पर किसी ने भी मदद नहीं की आखिर में मैथन एलॉयज के सीएमडी सुभाष अग्रवाला जी ने अभिनव की प्रतिभा को समझा और उसे स्पॉन्सर करने की घोषणा कर दी। स्पॉन्सरशिप की खबर सुनकर वे काफी खुश हुए उन्हें अब आशा है की अभिनव ओलिंपिक में शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड लाकर उनके सपनों को पूरा करेगा और आसनसोल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा। मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने कहा कि अभिनव को ओलंपिक की तैयारी करने में अब आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनेगी रायफल से लेकर खेल से जुड़ी हर एक सामग्री का जिम्मा अब मैथन एलॉयज उठाएगी। यह ही नहीं उसकी निजी जरूरतों को भी मैथन अलायंस पूरा करेगी।
लोगो की भलाई और समाज सेवा करने की प्रेरणा मुझे मेरे पूर्वजों से मिली है उनके द्वारा बनाया गया बराकर मारवाड़ी विद्यालय और बराकर प्राथमिक अस्पताल मेरे पूर्वजों की ही देन है इस राह पर चलते हुए मैं नियामतपुर इसको रोड में नॉन प्रॉफिट ट्रस्ट के तरफ से एक इंग्लिश मीडियम स्कूल बनावा रहा हुं जो अगले वर्ष तक बन कर पूरा हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आए डीएम और एडीएम को धन्यवाद जताया।
डीएम श्री अरूण प्रसाद ने कहा की सुभाष जी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा जितनी भी की जाय कम है वे हमसे अपने इलाके के बच्चो के हुनर को बढ़ावा देने में आगे रहते है इससे पहले भी उन्होंने एक महिला एथलीट को स्पॉन्सर किया था जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल की थी। कार्यक्रम के अंत में अजय खैतान जी ने डीएम और एडीएम को धन्यवाद ज्ञापन देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?