
जामुड़िया। जामुड़िया में केनरा बैंक का उद्घाटन होने पर जामुड़िया निवासी में एक खुशी का माहौल बना हुआ है मंगलवार को अपायन मैरेज हॉल के समीप नये केनरा बैंक जामुड़िया ब्राच का उद्घाटन फिता काट कर एवम् प्रदीप ज्वलित कर किया गया इस बैंक सभी खाता धारकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस बारे में कनाडा बैंक के कोलकाता सर्किल के सर्कल हेड कल्याण मुखर्जी ने कहा कि आज केनरा बैंक के इससे शाखा का जमुरिया में उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा कि कनाडा बैंक देश की अग्रणी सरकारी बैंकों में से एक है और पिछले वित्त वर्ष में कनाडा बैंक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा उन्होंने कहा कोलकाता सर्कल की तरफ से 18 नई शाखाएं खोली जा रही है जिसमें आज जमुरिया में भी यह नई शाखा खोली गई। उन्होंने कहा कि कनाडा बैंक एक सरकारी बैंक है इसे दक्षिण भारत का स्टेट बैंक भी कहा जाता है और यहां पर जो सेवाएं ग्राहकों को दी जाएंगे वह किसी भी अन्य सरकारी या निजी बैंक के तुलना में बेहतर है इस मौके पर कल्याण मुखर्जी ( जेनरल मैनेजर सार्किल आफिस कोलकता) रंजन कुमार झा ( असिस्टेंट जेनरल मैनेजर दुर्गापुर) नरेन्द्र कुमार मान , संजय कुमार सिंह उपस्थित थे
