सरदार जोधसिंह व सरदारनी सतनाम कौर को श्रद्धांजलि

 

कोलकाता । सरदार जोधसिंह की कल (25 01 2024) पूण्य तिथि है। उनका देहावसान 2018 में हुआ था।उनके चरणों में सादर नमन। हार्दिक श्रद्धांजलि।
परसों 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) है। प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, सरस्वती पूजा जैसे अवसरों पर अक्सर उनकी याद आ जाती है। उसका कारण इन अवसरों पर बराबर उनका सानिध्य प्राप्त होता था। इनके अलावा भी कई समारोहों मे उनका सानिध्य प्राप्त होता था।
दरअसल दशकों पहले सरदारजी ने पंजाभिला (उत्तर 24 परगना जिले में कमरहट्टी व आगरपाड़ा के बीच एक स्थान) में गाय-भैंसों व दूध का कारोबार शुरू किया था, जो थोड़े ही समय में काफी विशाल हो गया।कारोबार में उन्नति के साथ- साथ सरदार जी सामाजिक व धार्मिक कामों में भी आगे रहते थे। मैं भी उनके आवास व कारोबार स्थल के पास ही रहता धा और सामाजिक व धार्मिक कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था, जो आज भी थोड़े-बहुत रूप में कायम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी मुझे 50 वर्ष हो गये हैं। अत: हम दोनों को इलाके के विद्यालय, पुस्तकालय व अन्य संस्थाएं विभिन्न अवसरों पर आमंत्रित करती थीं और यह सिलसिला कई वर्षों तक चला। इस प्रकार उनका सानिध्य, आशीर्वाद व प्यार मुझे मिलता रहा। बाद में तो इनके परिवार वालों ने उनके बड़े पुत्र सरदार तरणजीत सिंह के मार्गदर्शन में जेआईएस ग्रुप की स्थापना की, जिसके तहत इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, डेंटल कालेजों सहित आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान कायम किया गया है। इस ग्रुप ने रोजगार के हजारों अवसर पैदा कर राज्य के विकास में अतुलनीय योगदान किया है और यह प्रक्रिया सतत् जारी है। पहला इंजीनियरिंग कालेज तो
श्रद्धेय सरदार जोधसिंह के रहते ही खुल गया था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने किया था और उन्हें तलवार भी भेंट की गयी थी। मैं भी उस समारोह में मौजूद था। इस प्रकार उनके बारे में कई संस्मरण है, जिनकी चर्चा फिर कभी। उनके स्वर्गवास के कुछ समय पश्चात (11 जनवरी 2022 को) उनकी धर्मपत्नी सरदारनी सतनाम कौर भी परलोक सिधार गयीं। उन्हें भी मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।
परिवार की ओर से कल दोनों की पुण्य स्मृति में डनलप गुरूद्वारा में कीर्तन वगैरह का आयोजन किया गया है। भगवान दोनों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?