रानीगंज(संवाददाता): जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले आसनसोल के लाल युवा शूटर अभिनव साव मंगलवार कि सुबह हावड़ा राजधानी ट्रेन से जब आसनसोल स्टेशन पहुंचे।तब आसनसोल राइफल्स क्लब के अधिकारियों एवं अभिनव के रिश्तेदारों ने आसनसोल स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया।इस मौके पर अभिनव के पिता रूपेश कुमार साव भी साथ में थे। अपने बेटे के इस प्रदर्शन को लेकर रूपेश साव काफी उत्साहित है।अभिनव जैसे ही ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरे उन्हें फुल का माला पहना कर स्वागत किया गया और उन्हें स्टेशन के बाहर जुलूस के शक्ल में लाया गया। इस दौरान भारत माता की जय अभिनव जिंदाबाद का भी नारा लगा। वहां से गाजे-बाजे के साथ अभिनव को घर ले जाया गया।गौरतलब है कि आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव ने इस बार फिर अपनी प्रतिभा से दुनिया में डंका बजाया है। जर्मनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। मात्र 14 साल की उम्र में ऐसा कर अभिनव ने इतिहास रच दिया है। उसके इस प्रदर्शन से शिल्पांचलवासियों को गर्व है।इस मौके पर आसनसोल राइफल क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढल्ल ने कहा कि आसनसोल राइफल्स क्लब के शूटर अभिनव ने जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप 10 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर ना केवल शिल्पांचल और पश्चिम बंगाल का बल्कि पूरे देश का मान को बढ़ाया है।