राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

एक शाम स्वामी विवेकानंद जी के नाम

कोलकाता 12 जनवरी। युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के सुअवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम, पश्चिम बंगाल द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में आभासीय पटल पर कल 12 जनवरी को एक शाम स्वामी विवेकानंद के नाम का कार्यक्रम करके राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया,जिसमें स्वामी जी से जुड़े संस्मरण एवं रोचक प्रसंगों की चर्चा के साथ – साथ कविताओं का पाठ भी किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेश शर्मा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय सह महामंत्री श्री बलवंत सिंह गौतम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन बलवंत सिंह गौतम एवं कुशल संचालन सुषमा राय पटेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आदित्य कुमार पाठक की सरस्वती वंदना से हुई। विजय कुमार शर्मा ने अतिथियों एवं रचनाकारों का स्वागत किया।
स्वामी विवेकानंद पर अपना वक्तव्य रखते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री महेश शर्मा जी ने स्वामी जी के कई रोचक प्रसंगों को सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं। विभिन्न महापुरुषों की जयंतियों तथा राष्ट्रीय पर्व-त्योहारों पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला से सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है और इसके लिए प्रांत इकाई के सभी सक्रिय कार्यकर्ता बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं।
उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अध्यात्म गुरु स्वामी विवेकानंद जी को याद किया।
सम्मिलित रचनाकारों में स्वाति भारद्वाज ,रेखा रजक,प्रगति शंकर, विजय शर्मा विद्रोही, रीता चंद पात्र, आदित्य कुमार पाठक, शिविर ढांढानिया,पूर्णिमा कुमारी, मोहन चतुर्वेदी “बैरागी”, नीलम झा, रंजना झा,भारती मिश्रा, हिमादि मिश्रा,स्वागता बसु, रामाकांत सिन्हा, सुषमा राय पटेल, देवेश मिश्र, बलवंत सिंह ने अपनी रचनाओं एवं स्वामी जी के रोचक प्रसंगों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया । डॉ सत्य प्रकाश तिवारी, डॉ उमेश कुमार,राधा रानी ,चेतना चक्रवर्ती एवं अन्य गणमान्यजन कार्यक्रम में अंत तक उपस्थित रहे।


प्रांतीय अध्यक्ष डॉ गिरधर राय ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में स्वामी जी के आदर्श, अनुशासन, धैर्य, कर्तव्य निष्ठा, एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कई प्रसंगों से श्रोताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन प्रांतीय मंत्री देवेश मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?