
कोलकाता । नारायण रेकी सत्संग परिवार, कोलकाता की प्रमुख श्वेता केडिया के मार्गदर्शन में 250 साधिकाओं सदस्याओं की उपस्थिति में पिकनिक कार्यक्रम का शुभारम्भ नारायण प्रार्थना, राज दीदी द्वारा सिखाई गई गोल्डन सिक्स ध्यान प्रक्रिया से हुआ । साधिका मृदुला खेतान, नैनी दारुका, रीना जालान, सुधा जालान, प्रेमलता अग्रवाल, ज्योति दारुका, दुर्गा धेलिया सहित प्रमुख सहायक शालिनी पोद्दार, करुणा पोद्दार व सदस्याओं ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया । एनआरएसपी से जुड़े पेपर गेम्स, म्यूज़िकल चेयर ओर हाउज़ी जैसे अन्य खेलों को लोगों ने बड़े उत्साह के साथ खेला और पुरस्कृत हुए । मनोरंजन के साथ साथ लोगों को एनआरएसपी के बारे में जानने और जुड़ने का मौक़ा मिला । कार्यक्रम में ध्यान, खेल, संगीत का उपस्थित सदस्याओं ने मनोरंजन किया ।

सभी उपस्थित सदस्यों, सदस्याओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का निवेदन किया ।
