
प्रयागराज, सोमवार १३ जनवरी, कोलकाता के विशिष्ट सेवा संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्कल ने महाकुंभ के सुअवसर पर मेले में प्राथमिक चिकित्सा शिविर का निःशुल्क आयोजन प्रारंभ किया। यह शिविर बाबा काली कमलीवाला पंचायत क्षेत्र के मेला शिविर में संयुक्त रूप से आयोजित की गई है। इस शिविर में श्रद्धालुओं के ठहरने की अति उत्तम व्यवस्था के साथ साथ साधुओं की सेवा एवं भंडारा की अति सुंदर व्यवस्था है। ज्ञात रहे कि हर १२ वर्षों बाद पूर्ण कुंभ का विधान है और यह कुंभ १४४ वर्षों बाद आया है जिसे महाकुंभ एवं प्रशासन ने डिजिटल महाकुंभ का नाम दिया है। इस कुंभ में स्नान का वृहत आध्यात्मिक महत्व है। ऐसा अनुमान है कि ३५ दिनों तक चलने वाले इस सनातन मेला में करीब ४५ – ५० करोड़ श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों का आगमन होगा। बाबा काली कमलीवाला पंचायत क्षेत्र के प्रधान सचिव श्री ताराचंद जी जालान के सुझाव एवं संरक्षण में संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने अपने सेवा क्षेत्र के दायरे को बढ़ाते हुए प्रथम बार कुंभ मेला में शिविर का आयोजन किया है। बाबा काली कामलीवाला पंचायत क्षेत्र किसी परिचय की मोहताज नहीं। इनके प्रधान सचिव श्री ताराचंद जी जालान, सह सचिव अनिल नारसरिया, विजय लुहारूका आदि ने इस शिविर में पूर्ण सहयोग देते हुए शिविर का उद्घाटन किया। संस्था की तरफ से इन सभी का विशेष सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के साथ प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, अनु मिश्रा, राजीव बालोटिया आदि ने अपना पूर्ण योगदान देते हुए डॉक्टर्स एवं नर्सेस के टीम के साथ शिविर आरम्भ किया। यह शिविर १६ फरवरी तक लगातार सेवा एवं प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराती रहेगी। ऐसी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।

