रानीगंज (संवाददाता): स्टूडेंट्स एसोसिएशन हरिशंकर भट्टाचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड माइनिंग रानीगंज की ओर से आयोजित 118 वार्षिक एवं यूनियन सेलिब्रेशन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर आसनसोल दुर्गापुर आईएएस सुधीर कुमार नीलकंठम ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान एक ऐसा महत्वपूर्ण संस्थान है जिस पर देश का सबसे बड़ी ऊर्जा का स्रोत निर्भर है। यूथ वर्गो पर यह संस्थान है अर्थात ऊर्जावान संस्थाओं में एक संस्थान यह है आज भविष्य यूथ पर निर्भर है इसे कायम रखनी है। पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि यह कोयला उद्योग हमारी विरासत को नुकसान पहुंचा रही है। हम नियमित धूल डस्ट पानी एवं भू धसान जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन दुख की बात तो यह है यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए कोयला उद्योग में विशेष कोई स्थान नहीं है हम विधानसभा में अवश्य प्रश्न करेंगे कि इस संस्थान के छात्रों को कोयला उद्योग में स्थान मिले। इसके लिए हमें इस आंदोलन की जरूरत पड़ेगी करेंगे। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस माइनिंग कॉलेज का गौरवमई इतिहास है यहां के छात्र माइनिंग के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाई है वर्तमान में कोल इंडिया के असहयोग से की वजह से यहां के छात्रों को महत्त्व नहीं दी जा रही है दूसरी ओर उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं छात्रों के बीच का एक संबंध होता है और उस संबंध को कायम रखने की जरूरत है ऐसे कार्यक्रमों से यही सीख मिलती है। इस अवसर पर पूर्व प्रोफेसर केपी रॉय एचएन कर्मकार प्रमुख उपस्थित थे। छात्रों की ओर से महासचिव बप्पा मंडल में छात्रों की ओर से अभिवादन किया एवं प्रिंसिपल अनुपम रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्रों ने हिस्सा लिया।