
रानीगंज थाना पुलिस ने समाज सेवा और मानवता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए “फिरे पाया” नामक एक विशेष समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत गुमशुदा मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे गए।
पुलिस ने तीन चरणों में कुल 166 गुमशुदा मोबाइल फोन लौटाए, जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इनमें से कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने फोन वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की इस पहल ने उनके भरोसे को मजबूत किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने 500 से अधिक जरूरतमंद और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए राहत सामग्री वितरित की। इसमें कंबल, साड़ियां, शाल और टिफिन बॉक्स शामिल थे। ठंड के मौसम में यह सहायता जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।
इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा, “पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज की सेवा करना भी हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के कार्यक्रम हमें जनता के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।”
स्थानीय निवासियों ने रानीगंज पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की और इसे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का एक मजबूत सेतु बताया। यह प्रयास समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम में बल्लवपुर फाड़ी के प्रभारी सोमेन बनर्जी, पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी करतार सिंह, नीमचा फाड़ी के प्रभारी मलय दास सहित रानीगंज थाने के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
