
रानीगंज/ श्री गुरु गोविंद सिंह साहेब जी का 358 वा प्रकाश पर्व एमएएमसी दुर्गापुर गुरुद्वारा में मनाया गया। पंजाब से आए हजूरी कीर्तनी रागी जत्था एवं लेक्चर द्वारा गुरु साहिबान की इतिहास की जानकारी संगतो को दी गई। रागी जत्था के द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जगत सुधार गुरुद्वारा बेनाचट्टी के प्रमुख सेवादार सरदार तजेंद्र सिंह बल ने पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, एडीडीए के अध्यक्ष कवि दत्त एवं महिला पुलिस अधिकारी को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा के ग्रंथि रणजीत कौर, महासचिव सरदार दलविंदर सिंह सहित भारी संख्या में विभिन्न स्थानों से आए सिख संगत उपस्थित हुए। गुरु का लंगर का आयोजन हुआ।
