
कोलकाता, 5 जनवरी (शंकर जालान)।श्री शाकंभरी सेवा समिति (गणेश गढ़) के 42वें महोत्सव की शुरुआत 12 जनवरी (रविवार) से होगी। इसदिन रवींद्र सरणी स्थित शाकंभरी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव का समापन 13 जनवरी (सोमवार) को होगा। समिति की तरफ से कमल लखोटिया ने बताया कि विधिवत पूजन-अर्चना और आरती के पश्चात शाकंभरी मंदिर (गणेश गढ़) से शोभायात्रा शुरू होगी, जो रवींद्र सरणी, नीमतल्ला घाट स्ट्रीट, जोड़ा बागान, माला पाड़ा, कलाकार स्ट्रीट, सत्यनारायण पार्क, महात्मा गांधी रोड और मछुआ बाजार के निकट से होती हुई वापस रवींद्र सरणी स्थित मंदिर पहुंचेगी, जहां महाआरती के साथ शोभायात्रा को विराम दिया जाएगा। 13 जनवरी (सोमवार) को एजेस बैंक्वेट में आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति, भंडारा के समक्ष रिया शर्मा की अगुवाई में मंगल पाठ होगा। तत्पश्चात श्री लडिया, मोनू दाधीच, लाडली, प्रद्युम्न शर्मा, निर्मल दूबे, बृजेंद्र मूंधड़ा और अनिल शर्मा संगीतमय भजन-कीर्तन पेश करेंगे। देर रात आरती व प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय महोत्सव को विराम दिया जाएगा।
