हावड़ा : 06 जनवरी, हावड़ा की सलकिया हिन्दी साहित्य गोष्ठी की जनवरी महीने की मासिक काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन हावड़ा के सलकिया – बाँधाघाट के हनुमान पुस्तकालय के सभागार में प्रख्यात ग़ज़लकार रंजीत भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वजीत शर्मा “सागर” और विशिष्ट अथिति के रूप में राम पुकार सिंह “पुकार गाजीपुरी” की उपस्थित थे।कवि गोष्ठी का शुभारम्भ नंदू बिहारी झा के सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ।कविवर चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय “अनुरागी” के कुशल संयोजन और प्रदीप कुमार धानुक के शानदार संचालन में उपस्थित सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक स्वरचित रचनायें सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वालों में प्रख्यात ग़ज़लकार नंद लाल रोशन, विष्णु गोस्वामी,कमल कुमार पुरोहित “अपरिचित” डाॅ. मनोज मिश्र, संंजय शुक्ला, कालिका प्रसाद उपाध्याय “अशेष”, नंदू बिहारी झा, बिहारी लाल चौधरी, मनोज राजेंद्र मिश्र, और कमला पति पाण्डेय निडर, चन्द्र भानु गुप्त “मानव”, वंंदना पाठक, ओम प्रकाश चौबे, जातिब हयाल, ममता देवी, डाॅ. राजन शर्मा, अजय पाठक, यज्ञेश तिवारी और मधु सिंह प्रमुख थे।अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में भारती जी ने कार्यक्रम के आयोजकों , श्रोताओं, सभी रचनाकारों और विशेषकर धर्मेंद्र गिरि के प्रबंध के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं की वाह वाही बटोरी।अंत में डाॅ. मनोज मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलमकारों और श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
