कोलकाता । माहेश्वरी भवन सभागार में स्वर्गीय शिवचंद जी सोनी के चित्र का भव्य अनावरण किया गया । माहेश्वरी समाज के बुलाकी दास मिमानी, चांद रतन बिनानी, मुकुंद राठी, सुरेश बागड़ी, झबरू दुजारी, राधाकिशन सोनी, महेंद्र मिमानी, राजकुमार राठी, शशिकांत राठी, सुनील कुमार मल्ल, आनंद दमानी, रमेश बाहेती, नंदकिशोर बाहेती, नारायण दास सादानी, सुशील सादानी, हरिनारायण भट्टड़ सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय शिवचंद जी सोनी के व्यक्तित्व – कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । वक्ताओं ने स्मृति को ताजा करते हुए कहा स्वर्गीय शिवचंद जी सोनी का माहेश्वरी भवन, विशेषकर माहेश्वरी बालिका विद्यालय और माहेश्वरी विद्यालय के विकास और निरन्तर प्रगति में अमूल्य योगदान रहा है । 1955 से 1970 के दौरान तत्कालीन पदाधिकारियों एवम् उनके मार्गदर्शन में इन विद्यालयों ने विशिष्ट स्थान हासिल किया ।
शान्ति देवी बाहेती, कमला देवी राठी, सूरज देवी मिमानी, दुर्गा देवी कोठारी, कांता देवी दमानी सहित परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए । माहेश्वरी भवन में किसी सामाजिक कार्यकर्ता के चित्र की स्थापना के लिए पारम्परिक आयोजन ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया । कार्यक्रम का संचालन नरेश कोठारी ने किया । इस अवसर पर भक्ति भजनों की अमृत वर्षा कर नैयसा डागा, निकिता डागा, गिरिराज कोठारी, गिरिजा कोठारी और श्वेता झंवर ने सभी को भाव विभोर किया ।