चितरंजन (संवाददाता): बंगाल ओलंपिक संघ (बीओआई) द्वारा आयोजित 8वें नेताजी सुभाष राज्य खेलों- 2022 में चित्तरंजन के तीन खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं.
चित्तरंजन यूनिट की ओर से शोटोकन इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन इंडिया की टीम इस खेल में हिस्सा लेने जा रही है।जिसमे से सुब्रदीप साधु, राज बहादुर और पूजा बाल्मीकि है, यह खेल 14 मई 2022 को मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हरिंघाटा, नादिया में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा 16 और 17 अप्रैल को कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केंद्र में आयोजित राज्य चैंपियनशिप में राज्य से चित्तरंजन का कुछ खिलाड़ी हिस्सा लिए थे जिसमे से सभिने कई सारे पदक हासील किये।राज बहादुर ने कुमते गोल्ड मैडल ,पूजा बाल्मीकि कुमते रूपा के मेडल,ब्रॉन्ज पदक कुमारी सोनाली एवं कुमारी सैंथिया हासदा ,स्वाथी सिंग ब्रॉन्ज पदक जीत हासिल की।सभी खिलाड़ियों को वरिष्ठ कोच सेंसी राम निवास सिंह, सेंसी तुहिन मंडल और मुख्य कोच सुनील कुमार मंडल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
